Vaibhav Suryavanshi ने छक्कों की बारिश कर तूफानी पारी से रचा इतिहास,सिर्फ 14 साल में तोड़ डाला गजब रिकॉर्ड
भारत की अंडर-19 टीम के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बुधवार (2 जुलाई) को नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे यूथ वनडे मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। ओपनिंग करते हुए वैभव ने सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ा और 277.41 की स्ट्राईक रेट से 31 गेंदों में 86 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के जड़े। उन्होंने 78 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। इस तूफानी पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड बना दिए
भारत के लिए यूथ वनडे में दूसरा सबसे तेज पचास
वैभव ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया औऱ भारत के लिए यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने तिलक वर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 23 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। ऋषभ पंत (18 गेंद) इस मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं।
एक यूथ वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के
यूथ वनडे में बतौर भारतीय बल्लेबाज एक पारी में सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंदीप सिंह ने और राज बावा ने 2022 में युगांडा के खिलाफ मुकाबले में अपनी पारी में 8-8 छक्के जड़े थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि वैभव की इस तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद 40 ओवर प्रति पारी का मैच होना तय हुआ। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 34.3 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।