277.41 की स्ट्राईक से Vaibhav Suryavanshi ने इंग्लैंड में जड़ा तूफानी पचास, टीम इंडिया को दिलाई धमाकेदार जीत
India U-19 vs England U-19 3rd ODI: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की तूफानी पारी के दम पर भारतीय अंडर 19 टीम ने बुधवार (2 जुलाई) को नॉर्थम्प्टन में खेले गए तीसरे यूथ वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढत बना ली है। बता दें कि बारिश के चलते मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो पाया और ओवरों की संख्या घटाकर 40 ओवर प्रति पारी कर दी गई।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए टॉप स्कोकर थॉमस रीव ने 44 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज बीजे डॉकिंस ने 61 गेंदों में 62 रन और इसाक मोहम्मद ने 43 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए कनिष्क चौहान ने 3 विकेट, विहान मल्होत्रा, नमन पुष्पक औऱ दीपेश देवेंद्रन ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 34.3 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। वैभव ने तूफानी अर्धशतक जड़ा और 277.41 की स्ट्राईक रेट से 31 गेंदों में 86 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के जड़े।
इसके अलावा विहान मल्होत्रा ने 34 गेंदों में 46 रन और निचले क्रम में कनिष्क चौहान ने 42 गेंदों में 43 रन और आर.एस.अम्बरीश 30 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड के लिए अलेक्जेंडर वेड ने 2 विकेट, राल्फी अल्बर्ट, सेबेस्टियन मॉर्गन, एलेक्स ग्रीन और जेम्स मिंटो ने 1-1 विकेट हासिल किया।