W,W,W,W,W: वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर भी बनाया अनचाहा World Record,ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Updated: Wed, Jan 29 2025 10:23 IST
Image Source: AFP

Varun Chakravarthy T20I: भारतीय टीम को मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में भारत के स्पिन वरुण चक्रवर्ती ने अपने कोटे के चार ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने जोस बटलर, जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को अपना शिकार बनाया। 

बनाया अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

वरुण टी-20 इंटरनेशनल इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट लिए हैं लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में वरुण ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे, लेकिन भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 

भुवी और कुलदीप की बराबरी

वरुण टी-20 इंटरनेशऩल में भारत के लिए सबसे ज्यादा पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वरुण संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। दूसरी बार उन्होंने यह करनामा कर के भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव कि बराबरी की है। 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

वरुण भारत के पहले गेंदबाद बन गए हैं, जिन्होंने दो या उससे ज्यादा पार एक टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। मौजूदा सीरीज के पहले तीन मैच में उनके 10 विकेट हो गए हैं। इससे पहले वरुण ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 12 विकेट लिए थे।

वरुण को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयप ऑफ द मैच चुना गया। वह भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्हें हारे हुए मुकाबले में यह सम्मान मिला है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गवाकर 145 रन ही बना सकी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें