W,W,W,W,W: वरूण चक्रवर्ती ने दिखाया स्पिन का जादू, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले झटके पारी में 5 विकेट,देखें Video
भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने गुरुवार (9 जनवरी) को राजस्थान के खिलाफ वड़ोदरा के कौटाम्बी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। चक्रवर्ती ने 9 ओवर डाले और 52 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। यह चौथी बार है जब लिस्ट में उन्होंने पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान की शुरूआत खराब रही। पहली विकेट जल्दी करी और टीम पहले 10 ओवर में सिर्फ 24 रन जोड़ पाई। हालांकि इसके बाद अभिजित तोमर 111 रन और कप्तान महिपाल लोमरोर 49 गेंदों में 60 रन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 160 रन जोड़े।
31.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 184 रन था। इसके बाद 32वें ओवर में वरूण गेंदबाजी करने आए और उन्होंने लोमरोर को आउट किया। फिर दीपक हुड्डा (7) और तोमर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिससे 36वें ओवर तक राजस्थान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।
Spinning a web