IND vs AUS: वरुण चक्रवर्ती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए, नटराजन को मिली टीम इंडिया में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy ) कंधे की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। सिलेक्टर्स ने उनकी जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने सोमवार (9 नवंबर) को प्रैस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी।
बता दें कि चक्रवर्ती के सीधे कंधे में चोट थी। जिसके कारण उन्हें फील्डिंग के दौरान गेंद थ्रो करने में परेशानी आई रही थी। यह बात सामनें आई थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मैनेजमेंट ने सिलेक्शन कमेटी से चक्रवर्ती के चोटिल होने का खबर छुपाई थी। खबरों के अनुसार चक्रवर्ती ने आईपीएल खेलने के लिए अपनी सर्जरी को टाल दिया था।
चक्रवर्ती को आईपीएल 2020 में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में जगह मिली थी। उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट अपने खाते में डाले थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पारी में 5 विकेट हासिल किए थे।
चक्रवर्ती की जगह टीम में आए सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज नटराजन ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। 16 मैचों में 16 विकेट हासिल करने वाले नटराजन ने इस सीजन सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद डाली है।
ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।