वरुण धवन बने 'मिस्ट्री स्पिनर', फैंस ने समझा चक्रवर्ती, सोशल मीडिया पर मचा धमाल!

Updated: Wed, Mar 05 2025 18:42 IST
Image Source: X

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जब वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को आउट किया, तब शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इसका असर बॉलीवुड तक पहुंचेगा। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा ही कुछ मज़ेदार हुआ, जब फैंस ने गलती से एक्टर वरुण धवन को ही भारतीय क्रिकेटर समझ लिया और उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर जमकर बधाइयां देने लगे।

कैसे हुई ये गड़बड़?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में चक्रवर्ती की गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस से भारतीय फैंस इतने जोश में आ गए कि इंस्टाग्राम पर "वरुण" टाइप करते ही वरुण धवन के प्रोफाइल पर पहुंच गए और कमेंट्स की झड़ी लगा दी – "धन्यवाद वरुण भाई, ट्रैविस हेड का विकेट लेने के लिए!"

वरुण धवन का मज़ेदार जवाब
अब ज़्यादातर लोग इस कन्फ्यूजन को दूर करते, लेकिन वरुण धवन ठहरे मस्तमौला! उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और एक फैन के कमेंट पर लिखा – "मिस्ट्री स्पिनर।" बस फिर क्या था, इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

चक्रवर्ती भी आए मज़े लेने
इतना ही नहीं, जब अगले दिन वरुण धवन ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की, तो असली स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस मज़ेदार ट्रेंड में कूद पड़े। उन्होंने धवन की पोस्ट पर कमेंट किया – "वेल बॉल्ड भैया!" और इस पर फैंस के हंसते-हंसते पेट दर्द होने लगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मज़ेदार सोशल मीडिया ड्रामा के बीच वरुण चक्रवर्ती मैदान पर अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनकी नजरें फाइनल में भारत को चैंपियन बनाने पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें