शेन वॉर्न ने बताया, करियर के दौरान कौन था उनका फेवरेट इंग्लैंड कप्तान 

Updated: Tue, Mar 31 2020 22:44 IST
IANS

सिडनी, 31 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने इंग्लैंड एकादश और एशेज एकादश के लिए अपनी टीम चुनी है। वॉर्न ने पूर्व कप्तान माइकल वॉन को सर्वकालिक इंग्लैंड एकादश जबकि एलन बॉर्डर को सर्वकालीक एशेज एकादश टीम का कप्तान चुना है। पूर्व लेग स्पिनर वॉर्न ने साथ ही कहा कि जिन कप्तानों के खिलाफ वह खेले, उनमें वॉन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ कप्तान थे।

15 साल तक के क्रिकेट करियर में अपनी गेंदबाजी से दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को पानी पिलाने वाले वॉर्न ने सर्वकालिक इंग्लैंड एकादश और सर्वकालिक एशेज एकादश के अलावा सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई एकादश टीम का भी चयन किया।

वॉर्न ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा कि उन्होंने स्टीव वॉ को नहीं चुनने का फैसला किया, जोकि ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान थे क्योंकि उन्हें लगता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण बॉर्डर उनसे बेहतर थे।

वॉर्न ने कहा, "स्टीव वॉ आसानी से टीम में जगह बना सकते हैं, लेकिन मैं एलन बॉर्डर को चुनना चाहूंगा क्योंकि वह बांए हाथ के बल्लेबाज थे।"

वॉर्न की सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई एकादश : मैथ्यू हेडन, माइकल स्लेटर, रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, टिम मे, जेसन गिलेस्पी, ब्रूस रीड, ग्लेन मैक्ग्रा, मैरी ह्यूज।

वॉर्न की सर्वकालिक इंग्लैंड एकादश : ग्राहम कूच, एंड्रयू स्ट्रॉस, माइकल वॉन, केविन पीटरसन, नासिर हुसैन, एलेक स्टीवर्ट, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, एशले जाइल्स, डेरेन गौफ, स्टीव हार्मिसन, जेम्स एंडरसन।

वॉर्न की सर्वकालिक एशेज एकादश : मैथ्यू हेडन, ग्राहम कूच, रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ, केविन पीटरसन, एलन बॉर्डर, एडम गिलक्रिस्ट, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, टिम मे, डैरेन गौफ, ग्लेन मैक्ग्रा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें