Venkatesh Iyer Century: नंबर 4 पर कौन? वेंकटेश अय्यर ने तूफानी शतक ठोककर जवाब दे दिया

Updated: Sun, Apr 16 2023 17:48 IST
Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer Century: वेंकटेश अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्के जड़कर कुल 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। वेंकटेश का यह शतक भारतीय टीम में एक बार फिर इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर प्लेयर की वापसी करा सकता है। वेंकटेश अय्यर चोटिल बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं।

जी हां, बीते समय में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने वाले स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की इंजरी के कारण काफी परेशान रहे हैं। भारतीय मैनेजमेंट नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर की रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है। सूर्यकुमार यादव को टीम में 50 ओवर और टेस्ट फॉर्मेट में काफी मौके मिले हैं, लेकिन उनकी फॉर्म भी काफी अच्छी नहीं रही है, ऐसे में अब वेंकटेश अय्यर का शतक सेलेक्टर्स का ध्यान उनकी ओर खिंच सकता है।

बता दें कि 28 वर्षीय वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम के लिए अपना वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं। अय्यर ने इंडियन जर्सी में अब तक 2 एकदिवसीय और 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके बैट से 24 और 133 रन निकले हैं। वेंकटेश ने टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 5 विकेट भी झटके हैं। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी के इंटरनेशनल आंकड़ें फिलहाल काफी प्रभावित नहीं करते, लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि अय्यर को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला है। अगर वह नंबर 4 पर टीम के लिए खेलते हैं तो ऐसे में वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि अय्यर के शतक ने केकेआर का 15 साल का इंतजार खत्म किया है। जी हां, साल 2008 में ब्रैंडन मैक्कुलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहला शतक जड़ा था, लेकिन तब से अब तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा दोबारा नहीं कर पाया। लेकिन अय्यर ने वानखेडे में 51 गेंदों पर 104 रन ठोककर केकेआर का यह सूखा खत्म कर दिया है। वह नाइट राइडर्स के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें