'धोनी भाई ने गलत फील्डर खड़ा किया था और फिर' अय्यर ने सुनाई क्रिकेट के चाचा चौधरी की कहानी

Updated: Sat, Jul 01 2023 11:31 IST
Image Source: Google

महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट का चाचा चौधरी कहा जाता है। 41 वर्षीय धोनी मैदान पर बल्लेबाज़ों के लिए विकेट के पीछे से चक्रव्यूह रचते हैं। भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी उन बहुत सारे बल्लेबाज़ों में से एक हैं जो मैदान पर माही के चतुर दिमाग का शिकार हुए है। हाल ही में अय्यर ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने माही की तारीफ करते हुए आईपीएल के दौरान घटा वह किस्सा साझा किया जब धोनी ने एक गलत जगह पर खड़े किये फील्डर के दम पर वेंकटेश को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

जी हां, ऐसा ही हुआ था। वेंकटेश अय्यर ने खुद इस घटना के बारे में दुनिया को बताया है। वेंकटेश केकेआर और सीएसके के बीच खेले गए एक मुकाबले को याद करते हुए कहते हैं, 'मैं और एक अन्य बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑफ साइड पर दो फील्डर खड़े थे - एक शॉर्ट थर्ड मैन और एक कवर पर। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक धोनी भाई ने एक फील्डर को बुलाया और उसे दूसरी तरफ खड़ा कर दिया।'

अय्यर आगे बोले, 'अगली गेंद पर मैंने अचानक उसी नए फील्डर के हाथों में गेंद मार दी और मैं वहां कैच आउट हो गया। मैं मानता हूं कि वहां किस्मत भी खराब हो सकती थी, लेकिन मैं सोच रहा था कि ऐसा बिल्कुल अगली ही गेंद पर क्यों हुआ? ये सब 3-4 गेंद बाद भी हो सकता था, है ना? मैंने सोचा अरे यार इस आदमी का दिमाग कैसा है, कितना तेज चलता है।'

इतना ही नहीं, वेकटेंश अय्यर ने माही की चतुराई से जुड़ा एक और किस्सा साझा किया जिसके दौरान धोनी ने गलत फील्डिंग पॉजिशन पर अपना खिलाड़ी खड़ा करके अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। उन्होंने कहा, 'इस साल, KKR vs CSK मैच में मैं बल्लेबाजी कर रहा था और मैंने एक शॉट खेला और शॉर्ट थर्ड मैन पर आउट हो गया। मैंने पीछे मुड़कर देखा और मुझे पता चला कि वह फील्डर गलत जगह पर खड़ा था। यह वह जगह नहीं है जहां एक फील्डर खड़ा होता है। वह गलत पॉजिशन पर था। उसे थोड़ा दाईं और होना चाहिए था, तब मुझे एहसास हुआ ये सब धोनी भाई के दिमाग का खेल है।' 

Also Read: Live Scorecard

अय्यर ने मैच के बाद धोनी से बातचीत करके उनसे उनके लिए इस रचनात्मक फील्ड को लगाने का कारण भी पूछा जिसके जवाब में धोनी ने वेंकटेश को बताया कि जिस तरह उनके बैट शॉट निकल रहे थे, उनके लिए फील्डर को ज्यादा फाइन खड़ा करना जरूरी था। इसी के बाद वह वेंकटेश आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें