साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा,इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा आखिरी सीरीज
23 दिसंबर,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी ऑलराउंडर वर्नोन फिलेंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका में ही खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद वह इंटरनेशऩल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। फिलेंडर ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर साउथ अफ्रीका के लिए कुल 97 मैच खेले थे।
34 साल के फिलेंडर ने 2007 में साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन 12 साल के अंदर वह सिर्फ 30 मैच ही इस फॉर्मेट में खेल सके। वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो वह अपने देश के लिए सिर्फ 7 मैच खेले।
उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में कमाल दिखाया औऱ कुल 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट अपने खाते में डाले। टेस्ट रैकिंग में 912 पॉइंट्स के साथ वो एक बार नंबर 1 गेंदबाज भी रहे, जो किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा हासिल की गई सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स थे।
साउथ अफ्रीका औऱ इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा। चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी को शुरू होगा।