रणजी ट्रॉफी में गुजरात की टीम पहुंची बोनस अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में
रांची, 28 नवंबर। मौजूदा विजेता गुजरात ने बोनस अंक हासिल करते हुए रणजी ट्रॉफी के इस सत्र के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। चौथे दिन मंगलवार को उसे जीत के लिए झारखंड के खिलाफ सिर्फ 1.4 ओवर खेलने पड़े और उसने 16 रनों के बेहद आसान से लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। गुजरात ने रुजुल भट्ट नाबाद 145 रन, मनप्रीत जुनेजा 67 और समित गोहेल 64 की बेहतरीन परियों के दम पर अपनी पहली पारी में 411 रन बनाए थे।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इसके बाद अपने गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर उसने झारखंड को 242 रनों पर ही ढेर कर दिया था। मेजबान टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाई थी और गुजरात ने उसे फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया था।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
दूसरी पारी में भी झारखंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे और टीम दूसरी पारी में 183 रनों पर ढेर हो गई थी। इस पारी में उसके लिए कुमार देब्रत ने 53 और विराट सिंह ने 52 रनों की पारी खेली थी। गुजरात ने झारखंड को कम स्कोर पर सीमित कर दिया था और इसी कारण उसे महज 16 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को गोहेल और प्रियंक पांचाल की जोड़ी ने क्रमश: चार और 12 रन बनाकर हासिल कर लिया।