VIDEO: ना चेन्नई सुपर किंग्स और ना मुंबई, IPL में इस टीम के साथ खेलना चाहते हैं आंद्रे फ्लेचर
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। आईपीएल में खेलने का सपना कई खिलाड़ियों का होता है लेकिन बहुत कम लोगों को यह मौका मिल पाता है।
वेस्टइंडीज के लगभग सभी बड़े टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेल लिया है लेकिन टीम के लिए कई बार ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले आंद्रे फ्लेचर का सपना अभी भी अधूरा है।
फ्लेचर अपने नो लूक सिक्स के लिए फेमस है और सीपीएल से लेकर बीबीएल तक उन्होंने इस बेहतरीन शॉट का जौहर दिखाया है।
Cricketnmore के साथ एक खास इंटरव्यू के दौरान जब फ्लेचर से यह पूछा गया कि अगर उनको मौका मिलता है तो वह किस टीम के साथ खेलना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए फ्लेचर ने कहा कि जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से उन्हें विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स की टीम पसंद है और वो चाहेंगे कि भविष्य में वो आरसीबी के साथ जुड़े।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सेंट लूसिया किंग्स को पंजाबी(पंजाब किंग्स) टीम के मालिकों ने खरीदा है और वो उस टीम या फिर किसी भी अन्य टीम में मौका मिलते ही खेलेंगे और उसके लिए बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads