रिटायरमेंट लेने के सवाल पर धोनी ने दिया अनोखा जबाव
1 अप्रैल, मुंबई (CRICKETNMORE) । मुंबई में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड टी- 20 में सफर खत्म हो गया। वानखड़े पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाकर 19वें ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया।
इस हार के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए धोनी ने हर एक सवाल का जबाव दिया लेकिन जब धोनी से उनके रिटायरमेंट के बारे में सवाल किया गया तो धोनी ने अपने ही अंदाज में इसका जबाव दिया।
जब उनके एक पत्रकार ने रिटायरमेंट के बारे में जबाव किया तो धोनी ने सामने बैठे एक विदेशी पत्रकार को अपने पास बैठा कर उनसे इस मामले में बात करने लगे। धोनी ने उस विदेशी पत्रकार से पुछा कि आपको क्या लगता है मैं आगे क्रिकेट खेलने के लिए फिट हूं या नहीं और साथ ही उस पत्रकार से धोनी ने पुछा कि आपको क्या लगता है में 2019 का वर्ल्ड कप तक खेल सकता हूं। इन दोनों जबावों में उस पत्रकार ने कहा कि आप आगे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं और जिस तरह से आप मैदानों के बीच दौड़ लगा रहें हैं उससे अपकी फिटनेस के बारे में पता चलता है कि आप बिल्कुल फिट है।
यह जबाव सुनते ही हमारे मिस्टर कूल धोनी ने वहां मौजूद सभी पत्रकारों से कहा कि अब आपका जबाव मिल गया है मेरे रिटायरमेंट को लेकेर। अब मुझे उम्मीद हैं कि आप लोग मुझेसे मेरे रिटायरमेंट के बारे में सवाल पूछना बंद कर देगें।
धोनी का यह मजेदार वीडियो यहां देखें-