VIDEO: 'नोर्टजे है या नोकिया है, जो भी है', पाकिस्तानी विकेटकीपर ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए गलत नाम

Updated: Tue, Feb 09 2021 13:57 IST
Image Credit: Twitter

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान के लिए विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी एक आसान काम हो सकता है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के नाम का उच्चारण करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। प्रोटियाज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद, पाकिस्तानी स्टार विकेटकीपर को प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान दो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के नाम का गलत उच्चारण करते हुए देखा गया।

रिजवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस बिल्कुल ही मज़ाकिया प्रैस कॉन्फ्रेंस में बदल गई जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों एनरिक नोर्टजे और जॉर्ज लिंडे के नामों का गलत उच्चारण किया। भले ही रिजवान को पता था कि वो इन खिलाड़ियों के नाम का गलत उच्चारण कर रहे थे, लेकिन उन्होंने जिस तरह से प्रैस कॉन्फ्रेंस में बात की, उससे सारा माहौल मज़ाकिया हो गया। 

रिजवान ने कहा, "हसन भाई ने पांच आउट किए, उनका जो नोर्टजे है या नोकिया है, जो भी है उसने भी पांच विकेट लिए। मतलब ये है कि फास्ट बॉलर एक ही है। अब दूसरी पारी में आकर उनका जो लूंडी है उसने भी पांच विकेट लिए।'

रिज़वान का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें