VIDEO : 'ऐसे कौन जश्न मनाता है भाई', कैरेबियाई टीम ने ड्रेसिंग रूम में अपने कप्तान को नहलाया

Updated: Sun, Feb 14 2021 18:12 IST
Image Credit : Instagram

ऑफ स्पिनर रखीम कॉर्नवेल (105/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 213 रन पर ढेर कर 17 रनों से मैच जीत लिया। इसके साथ ही विंडीज ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर  लिया। इस सीरीज जीत के बाद जब कैरेबियाई टीम ड्रेसिंग रूम में पहुंची तो चारों ओर जश्न का माहौल दिखा।

इस दौरान सभी कैरेबियाई खिलाड़ी जीत के नशे में डूबे हुए नजर आए। ड्रेसिंग रूम में रखीम कॉर्नवेल और बाकी खिलाड़ियों ने अपने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को भी अपनी पार्टी में शामिल करते हुए उनको पानी से नहला दिया। अपने कप्तान को ठंडे पानी से नहलाने के बाद बाकी खिलाड़ी नाचते हुए नजर आए।

सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का जश्न मनाते हुए ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 117 रन पर ऑलआउट होने के बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे अपने घर में ही क्लीन स्वीप की शर्मिदगी का सामना करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें