71 साल के बाद मिली सर डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी करते हुए ऐसा अनोखा वीडियो !

Updated: Fri, Feb 21 2020 18:06 IST
twitter

21 फरवरी। सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले आस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमेन की 71 साल पुरानी एक फुटेज को नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्किव ऑफ आस्ट्रेलिया (एएफएसए) ने जारी किया है। एनएफएसए द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी इस फुटेज में ब्रैडमेन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर एफ किप्पैक्स और डब्ल्यूए ओल्डफील्ड के बीच 26 फरवरी 1949 को खेले गए प्रदर्शनी मैच में खेल रहे हैं।

एएफएसए ने कहा कि 16एमएम की इस फुटेज को जॉर्ज होब्स द्वारा शूट किया गया माना जा रहा है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एसीबी सूचान विभाग के लिए कैमरापर्सन के तौर पर काम किया था और बाद में एबीसी टीवी पर रहे थे।

66 सेंकेड के वीडियो में आवाज नहीं है लेकिन एससीजी पर 41,000 दर्शकों को देखा जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें