VIDEO: पृथ्वी शॉ के L- Guard पर लगी मेरेडिथ की तेज गेंद, दर्द से कराह कर जमीन पर गिरा बल्लेबाज

Updated: Mon, May 03 2021 10:22 IST
Image Source: Google

आईपीएल के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन के 69 रनों के अलावा उनके जोड़ीदार पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 39 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली।

हालांकि दिल्ली के पारी के दौरान पृथ्वी शॉ को एक गेंद लगी जिसके बाद वो जमीन पर धड़ाम से गिर गए।

तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शॉ के सामने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ थे। 141.1 किमी/घंटे की रफ्तार से आ रही मेरेडिथ की इस गेंद पर शॉ ने एक जोड़दार शॉ खेलने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए और गेंद उनके एल-गार्ड पर जा लगी।

चोट लगते ही शॉ बहुत दर्द में दिखे और वो जमीन पर बैठ गए। इसके बाद पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी उनके पास और उनका हाल चाल पूछा और साथ ही उनका हेलमेट उतारकर उन्हें आराम करने को कहा। शॉ की इस हालात को देखकर दिल्ली के सपोर्ट स्टाफ मैदान पर आए।

हालांकि इस दौरान गेंदबाज मेरेडिथ को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो अपनी ही धुन में ओवर खत्म होने के बाद फिल्डिंग करने चले गए।

यह दिल्ली की 8 मैचों में छठी जीत है और इसी के साथ वो प्वांइट्स टेबल में पहले पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें