9 सितंबर, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज हुए 18वें मुकाबले में अचानक क्रिकेट को शर्मसार करने वाली घटना घट गई है। BREAKING: भारतीय खिलाड़ी ने महान सचिन की काबिलियत पर उठाए सवाल
डिंडीगुल ड्रेगन और चेपौक सुपर गिल्लिज के बीच मैच के दौरान बल्लेबाज जगदीसन के साथ सुपर गिल्लिज के गेंदबाज आपस में भिड़ गए। विराट कोहली को टक्कर देने आ गया है यह दिग्गज बल्लेबाज
इतना ही नहीं गेंदबाज आ र. साई किशोर ने जगदीसन को धक्का भी मार दिया। BREAKING: कोहली और डिविलियर्स से बेेहतर है धोनी, महान ऑलराउंडर का बयान
जिस वक्त ये घटना घट रही थी उस वक्त नॉट स्ट्राइक पर अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे। अश्विन ने जैसे ही दोनों खिलाड़ियों को हदें पार करते देखा वैसे ही वो दोनों को रोकने के लिए सामने आ गए। OMG: अनुष्का शर्मा के लिए कोहली ने लिया ये बड़ा फैसला, बनाएगें अनुष्का के लिए फिल्म
वो तो भला हो कि अश्विन सही समय पर पहुंच गए वरना क्रिकेट में आज ऐसा होता जो भारतीय क्रिकेट को बदनाम कर सकता था। BREAKING: क्रिकेट फैन्स को निराश करने वाली खबर..कोहली नहीं खेल पाएगें यह टूर्नामेंट
वैसें आज के मैच में अश्विन ने जबरदस्त पारी खेली और केवल 23 गेंद पर 49 रन बनाए। हालांकि अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रेगन 5 रन से हार गई। Photos: धोनी और वाइफ साक्षी की ये रोमेंटिक फोटो ! बिना देखें नहीं रह पाएगें आप
लेकिन मैच में जिस तरह से इन युवा खिलाड़ियों ने क्रिकेट को शर्मसार किया है उससे कहीं ना कहीं घरेलू क्रिकेट की छवी खराब हुई है। PHOTOS: दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, फोटो देखकर होश खो बैठेगें
यहां देखिए वीडियो..
Not sure whether they are playing cricket or WWE. Sai Kishore should be banned for such conduct. #TNPL pic.twitter.com/JEfpjxHqDl
— Sidhant Maheshwari (@msidhant) September 8, 2016