VIDEO: जो रूट 2022 की पहली पारी में 0 पर हुए आउट, स्कॉट बोलैंड ने ऐसे दिखाया पवेलियन का रास्ता

Updated: Fri, Jan 07 2022 12:46 IST
Joe Root Duck (Image Source: Google)

Ashes 2021-21: मेलबर्न टेस्ट के हीरो स्कॉर्ट बोलैंड (Scott Boland) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भी अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिये हैं। दरअसल, एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान बोलैंड ने इंग्लिश टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट को डक पर ही पेवेलियन की तरफ रवाना कर दिया। इससे पहले बोलैंड जैक क्रॉली का भी शिकार कर चुके थे।

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-0 से अजय बढ़त बना चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए ये सीरीज एक बुरे सपने जैसी रही है। इंग्लिश बल्लेबाज इस सीरीज में बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए हैं, लेकिन टीम के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे रन बनाए है।

सीरीज के चौथे टेस्ट में भी इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग लाइनअप के सामने घुटने टेक दिये, जिसके बाद सभी की निगाहें एक बार फिर कैप्टन जो रूट पर टिकी थी, लेकिन यहां सीरीज के तीसरे टेस्ट के हीरो स्कॉर्ट बोलैंड का अलग ही प्लान था। दरअसल इंग्लैंड की फर्स्ट इनिंग के दौरान बोलैंड ने अपने चौथे ओवर की पहली बॉल पर ही जो रूट को स्लिप पर फील्डिंग कर रहे स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करवाकर डक यानि शून्य पर आउट कर दिया। मैच में इससे पहले बोलैंड इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का विकेट भी चटका चुके थे।

बोलैंड ने अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान 4 ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में डाले थे। उस मैच में स्कॉट बोलैंड की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 68 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया था।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

अगर मैच की बात करे, तो सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने टीम में कमबैक कर रहे उस्मान ख्वाजा की जबदस्त 137 रनों की पारी के दम पर 416 रनों पर पारी घोषित कर दी। जिसके बाद खबर लिखे जाने तक बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अब तक 7 विकेटों के नुकसान पर 249 रन बना लिए है। पिच पर जॉनी बेयरस्टो और जैक लीच बल्लेबाजी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें