VIDEO: पहली बार टॉस जीतकर शिखर धवन ने मजेदार अंदाज में मनाया जश्न, हंस पड़े श्रीलंकाई कप्तान

Updated: Fri, Jul 23 2021 15:09 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। 

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में 5 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। संजू सैमसन, नितीश राना, चेतन सकारिया, के गौतम, राहुल चाहर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं।

टॉस के दौरान एक मजेदार नजारा देखने को मिला। यह पहला मौका था जब इस सीरीज में शिखर धवन ने बतौर कप्तान टॉस जीता। टॉस जीतने के साथ ही शिखर धवन ने अपना जाना-माना और प्रसिद्ध 'Thigh celebration' किया।

शिखर धवन के इस अंदाज को देखकर मैच मैच रेफरी और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका भी हंसने लगे।

भारत ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। पिछले मैच में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया था। इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच अब 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें