VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में पहुंच श्रेयस अय्यर ने लगाए करारे शॉट, IPL में धमाल मचाने को तैयार

Updated: Sat, Jul 31 2021 11:15 IST
Image Source: Google

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले बड़ी खुशखबरी है। भारत में अप्रैल -मई में हुए आईपीएल के पहले चरण में कंधे में चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले टीम के कप्तान व स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने फिर से दिल्ली कैपिटल्स की कैंप को ज्वाइन कर लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अय्यर अभ्यास करते हुए और अपनी बल्लेबाज पर ध्यान जमाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीम के बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे भी अय्यर के साथ नजर आए। इस वीडियो में दिल्ली के इस धुरंधर ने कई करारे शॉट लगाए और सबसे ज्यादा गेंद को पुल करने की कोशिश की और कामयाब भी रहे।

आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। उसके बाद 17 अक्टूबर से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अय्यर को अगर टीम में जगह बनाना है तो उन्हें जल्द से जल्द फिट होकर टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत है। अभी प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 अंको के साथ सबसे आगे और उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है।

गौरतलब है कि अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें आईपीएल 2021 से बाहर रहना पड़ा था। अय्यर की जगह दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली थी और जबरदस्त प्रदर्शन किया था। तब दिल्ली मैनेजमेंट ने अय्यर की जगह अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ को मौका दिया था लेकिन वो उनकी भरपाई नहीं कर पाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें