VIDEO- 'ऐसा सिर्फ एक ही बंदा कर सकता है और उसकी जर्सी का रंग पीला है', हेलीकॉप्टर शॉट पर बोले गावस्कर
क्रिकेट के मैदान पर दर्शकों को बल्लेबाजों द्वारा कई तरह के शॉट देखने को मिलते हैं। इन बेहतरीन शॉट में से जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो हैं भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा खेले जाने वाला हेलीकॉप्टर शॉट।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए 32वें मुकाबले में राजस्थान की पारी के दौरान एक ऐसा नजारा देखने मिला जिससे दर्शकों को धोनी की याद आ गई। राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने इस मैच के दौरान पंजाब किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर धोनी के हेलीकॉप्टर स्टाइल में छक्का मारने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए और मिड ऑन पर खड़े एडेन मार्कराम को कैच दे बैठे।
यह घटना 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई और पराग 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए और इनके आउट होते ही लोगों के मुंह पर धोनी के नाम की चर्चा होने लगी।
रियान पराग के फेल होते ही कमेंट्री करा रहे भारत के सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारत के पूर्व कप्तान धोनी को याद करते हुए कहा,"इस तरह से छक्का मारना एक ही बंदा कर सकता है और वो आपकी टीम के लिए नहीं खेल रहा है। उसका यूनिफॉर्म यलो होता है और इनका पिंक है और ये आउट हो गए।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी और उन्हें 2 रन की करिबी हार का सामना करना पड़ा।