'गेंदबाज है या सांप', T10 League में अजीबोगरीब एक्शन देखकर हैरान हुए टॉम बैंटन; देखें VIDEO

Updated: Thu, Feb 04 2021 14:09 IST
Pic Credit- Google

अबू धाबी टी-10 लीग के 16वें मैच में कलंदर्स का सामना मराठा अरेबियंस के बीच हुआ। इस दौरान मराठा की टीम से खेलने वाले श्रीलंकाई स्पिनर केविन कौथिगोड़ा की गेंदबाजी देखकर सामने बल्लेबाजी कर रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन भी हैरान हो गए। 

कलंदर्स की टीम जब मैच का पहला ओवर खेल रही थी तब केविन के सामने टॉम बैंटन बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान जब केविन ने पहली गेंद फेंकी तब बैंटन उनकी अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन देखकर हक्का-बक्का रह गए। यहां तक की उन्हें गेंदबाज को परखने में कुछ गेंदों का ध्यान से देखना पड़ा। इस दौरान एक गेंद फेंकने की क्रम में कविन जमीन पर गिर पड़े।

शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कलंदर्स के कप्तान सोहैल अख्तर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मराठा की टीम की ओर से मोहम्मद हाफिज ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली और टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में कुल रन बनाए। लेकिन कलंदर्स की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया और 8.1 ओवर में ही 4 विकेटों से जीत हासिल कर ली। कलंदर्स की ओर से शरजील ने 16 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली।

22 वर्षीय कौथिगोड़ा ने हालांकि केवल लीग मैचों में ही खेला है और अभी तक उन्होंने श्रीलंका की ओर से डेब्यू नहीं किया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें