VIDEO: ढाई साल बाद खेल रहे उस्मान ख्वाजा ने ठोका धमाकेदार शतक, वाइफ और नन्ही बेटी ने ऐसे किया सेलिब्रेशन

Updated: Thu, Jan 06 2022 12:28 IST
Usman Khawaja (Image Source: Google)

Usman Khawaja: एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से 'टेस्ट क्रिकेट' में कमबैक कर रहे ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दूसरे दिन शानदार शतक लगाया है। जिसके बाद उन्होंने और उनकी फैमिली ने खास अंदाज में सेलीब्रेशन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा ने टीम में कमबैक करते हुए, टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक पूरा किया। जिसके बाद स्टैंड पर बैठी उनकी पत्नी और नन्ही बेटी काफी खुश नज़र आएं। उनकी पत्नी ने ख्वाजा का शतक पूरा होते है, अपनी नन्ही बेटी को दोनों हाथों में उठा लिया और खड़े होकर पति के शतक का सेलिब्रेशन किया। वहीं, दूसरी तरफ उस्मान ख्वाजा भी अपने करियर के इस बेहद ही जरूरी मैच में सेंचुरी जड़ने के बाद मशहूर बास्केट बॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स के स्टाइल में सेलीब्रेशन करते नज़र आए। पाकिस्तान मूल के इस खिलाड़ी और उनकी फैमिली का ये सेलिब्रेशन वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। 

एशेज सीरीज में ट्रेविस हेड के कोविड पॉजिटिव होने के कारण उस्मान ख्वाजा को चौथे टेस्ट में खेलना का मौका मिला था। जिसके बाद उन्होंने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम में ढाई साल बाद कमबैक किया है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-0 की अजय बढ़त बना चुकी है और ख्वाजा की धमाकेदार 137 रनों की पारी के दम पर सिडनी टेस्ट में भी अब तक काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेटों के नुकसान पर 403 रन बना चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें