Vijay Hazare Trophy: गुजरात के हाथों गोवा को मिली 8 विकेट से हार, कप्तान प्रियांक पांचाल और भार्गव मेराई ने जमाए अर्धशतक

Updated: Mon, Feb 22 2021 16:45 IST
Priyank Panchal (Image Source: Twitter)

कप्तान प्रियांक पांचाल (नाबाद 57) और भार्गव मेराई (57) के अर्धशतकों की मदद से गुजरात ने सोमवार को लाला भाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में गोवा को आठ विकेट से हरा दिया।

गोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दर्शन मिसाल के 64 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 44 रन की पारी की मदद से 45.4 ओवर में 159 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात ने पांचाल के 77 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 57 तथा भार्गव के 55 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 57 रन की मदद से 27.4 ओवर में दो विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। Goa vs Gujarat Scorecard

गुजरात का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था और उसे इस जीत से चार अंक मिले। गोवा की तरफ से दर्शन के अलावा एकनाथ केरकर ने 36, स्नेहल कोथांकर ने 23 और इशान गाडेकर ने 18 रन बनाए। गुजरात की ओर से हार्दिक पटेल ने तीन विकेट और चिंतन गाजा, नागवसवाला और पियूष चावला ने दो-दो विकेट लिए।

गुजरात की पारी में ध्रुव रावल ने 37 और हेट पटेल ने नाबाद नौ रन बनाए। गोवा की तरफ से दीपराज गाओंकर और अमुल्य पांडरेकर ने एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें