विजय हजारे ट्रॉफी : करण, मयंक ने पंजाब को दिलाई जीत

Updated: Sat, Oct 12 2019 21:55 IST

12 अक्टूबर (CRICKETNMORE) बाएं हाथ के स्पिनर करण कालिया तथा लेग स्पिनर मयंक मारकंडे की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पंजाब ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश को 63 रनों से हरा दिया। पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। वह सिर्फ 50 ओवरों में 204 रनों पर ऑल आउट हो गई। करण और मयंक ने इस आसान से लक्ष्य को भी उत्तर प्रदेश के लिए मुश्किल कर दिया। उत्तर प्रदेश 38.4 ओवरों में 141 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

पंजाब के लिए कप्तान गुरकीरत सिंह ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। गेंद से पहले करण ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और 47 रनों की पारी खेली। गुरकीरत और करण ने छठे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई जब पंजाब ने अपने पांच विकेट 59 रनों पर ही खो दिए थे।

बल्ले के बाद करण ने मयंक के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश को जरूरी लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। उत्तर प्रदेश के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने 46 रन बनाए। वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उपेंद्र के अलावा कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका और टीम सस्ते में पवेलियन लौट ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें