VIDEO : 3D प्लेयर की फिर खुली पोल, यॉर्कर पर औंधे मुंह गिरे विजय शंकर
आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ हो रहा है जहां हार्दिक पांड्या की टीम को मैच जीतने के लिए 159 रनों की दरकार है। हालांकि, लखनऊ की ही तरह गुजरात की शुरुआत भी बेहद खराब रही। पहले ओवर में शुभमन गिल बिना खाता खोले हुए आउट हो गए और इसके बाद पावरप्ले में ही 3D प्लेयर विजय शंकर भी चलते बने।
विजय शंकर को 3डी प्लेयर कहा जाता है लेकिन पिछले 2-3 सालों में वो 3डी तो दूर 1डी भी नजर नहीं आए हैं। लखनऊ के खिलाफ जब वो बल्लेबाज़ी के लिए आए तो उनसे गुजरात की टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो दुश्मंथा चमीरा की यॉर्कर पर चारों खाने चित्त होकर औंधे मुंह गिर पड़े। इस यॉर्कर का विजय शंकर के पास कोई जवाब नहीं था और वो क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
विजय शंकर की बेबसी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो पर काफी कमेंट करके इस 3डी प्लेयर को ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो सभी की निगाहें हार्दिक पांड्या पर थी कि वो इस मैच में गेंदबाज़ी करेंगे या नहीं। लेकिन फैंस जो चाहते थे वैसा ही हुआ और हार्दिक ने पूरे दमखम के साथ 4 ओवर गेंदबाज़ी की।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने रन लुटवाए वो अलग। हार्दिक ने 9.20 की इकॉनमी रेट से अपने चार ओवरों में 37 रन दिए। हालांकि, इसके बाद वो बल्लेबाज़ी के लिए भी नंबर चार पर आ गए और अपनी टीम को खराब शुरुआत से उबारने में सफल रहे। आउट होने से पहले हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए।