VIDEO : सड़क पर सिगरेट पीते हुए कैमरे में कैद हुए श्रीलंका के 2 स्टार क्रिकेटर, बायो बबल की उड़ाई धज्जियां

Updated: Mon, Jun 28 2021 12:09 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के हाथों टी-20 सीरीज में 3-0 से हारने के बाद श्रीलंकाई टीम पर फैंस का गुस्सा जमकर फूट रहा है। ये श्रीलंकाई टीम की लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हार है और इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो श्रीलंकाई टीम की मुसीबतें और बढ़ाने वाला है।

इस वायरल वीडियो में श्रीलंका के दो स्टार खिलाड़ी निरोशन डिकवेला और कुसल मेंडिस 27 जून (रविवार) की देर रात को छिपकर सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। डरहम में जब ये दोनों खिलाड़ी बायो बबल की धज्जियां उड़ाकर ये शर्मनाक हरकत कर रहे थे, तो एक फैन ने उनका ये वीडियो कैप्चर कर लिया।

इस वीडियो को श्रीलंका की जानी मानी पत्रकार निबराज़ रमज़ान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। ज़ाहिर है लगातार हार के बाद इस शर्मनाक हरकत ने फैंस का पारा और बढ़ा दिया है और श्रीलंकाई टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद बायो बबल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंकाई मैनेजमेंट और क्रिकेट बोर्ड इस मामले पर कैसा रवैय्या अपनाते हैं।

बता दें कि श्रीलंका टीम मंगलवार (29 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। मेंडिस और डिकवेला दोनों इस सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का हिस्सा हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें