India vs Sri Lanka: विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन दूर

Updated: Sat, Jan 04 2020 13:54 IST
BCCI

4 जनवरी,नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास श्रीलंका के खिलाफ होने रविवार (5 जनवरी) को गुवाहटी में खेले जाने  पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

इस मैच में 1 रन बनाते ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।  फिलहाल वह रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों ने टी-20 इंटरनेशनल में 2633 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली ने इसके लिए 70 और रोहित ने 96 पारियों में इतने रन बनाए हैं।

बता दें कि रोहित श्रीलंका के खिलाफ होने वाली में आराम दिया गया है।

वहीं कोहली अगर सीरीज के तीन मैचों में कुल मिलाकर 261 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक कोई भारतीय क्रिकेटर ये कारनामा नहीं कर पाया है। कोहली ने अब तक खेले गए 274 टी-20 मैचों में 8739 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक औऱ 64 अर्धशतक शामिल हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें