विराट कोहली ने जमाया 41वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
8 मार्च। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 41वां शतक जमाने में सफल रहे। कोहली 123 रन बनाकर स्पिनर एडम जम्पा की गेंद पर आउट हुए। स्कोरकार्ड
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में यह 8वां शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है। भारत की तरफ से वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले कोहली दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 9 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जमा पाने में सफल रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 7 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जमाने का कमाल कर दिखाया है।
इसके साथ - साथ विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 4000 रन बतौर कप्तान बनानें वाले कप्तान भी बन गए हैं।