कोहली एंड कंपनी की हालत खराब, टेस्ट बचाने के लिए चलनी होगी खास रणनीति

Updated: Fri, Feb 24 2017 14:50 IST

पुणे, 24 फरवरी > । बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनी महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम की पिच पर आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में अभी तक ये खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के खेल का अपडेट्स

कप्तान स्टीव स्मिथ 29 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 19 रन बना कर खेल रहे हैं।

भारत को पहली पारी में 105 रनों पर सेमटने के बाद दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। रविचंद्रन अश्विन पहला ओवर लेकर आए और डेविड वार्नर से दो चौके खा गए, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने 10 के कुल स्कोर पर वार्नर को चलता किया।

इसके बाद स्मिथ ने रन बनाए। दूसरे सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श 23 के कुल स्कोर तक खाता भी नहीं खोल पाए थे तभी अश्विन की गेंद पर वह पगबाधा करार दे दिए गए। इसके बाद स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब ने दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। ओकीफ ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की पहली पारी को 105 रन पर समेटा

कैसे भारत कर सकता है वापसी जाने आगे क्लिक करके►

 

भारतीय टीम के लिए टीम में वापसी करना अब टेढ़ी खीर के बराबर है। अब भारत की टीम को टेस्ट मैच बचाने के लिए जितनी जल्दी हो सके ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समेटनी होगी। अभी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 212 रन की बढ़त बना ली है। यानी भारत की टीम यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम को 250 – 60 तक के बढ़त पर रोक दे तो भारत के पास चौथी पारी में मैच बचाने का अवसर होगा। "डक" पर आउट होने के बाद भी किंग कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा कर बने महान खिलाड़ी..

लेकिन जिस तरह से पुणे की पिच बर्ताव कर रही है उससे भारत के लिए चौथी पारी में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होगा। टेस्ट क्रिकेट अपने चरम पर पहुंच गया है। इस होम सीजन में पहली बार भारत की टीम मेहमान टीम के तले दबी हुई नजर आ रही है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें