WPL 2023: RCB की कप्तान बनी स्मृति मंधाना, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा पहला मैच
वुमेंस आईपीएल 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम की कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। वुमेंस आईपीएल के पहले सीजन में भारतीय टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना आरसीबी की अगुवाई करती नज़र आएंगी। इसकी जानकारी खुद RCB ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है।
RCB ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस वुमेंस आईपीएल में आरसीबी टीम की कप्तानी के नाम का ऐलान करते दिखे। फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने बताया कि वुमेंस आईपीएल में टीम की अगुवाई स्मृति मंधाना करेंगी। इस वीडियो में स्मृति भी नज़र आई जिन्होंने कैप्टन बनने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने टीम मैनेजमेंट को शुक्रिया कहा और फैंस से टीम को सपोर्ट करने की गुजारिश की।
3.40 करोड़ में था खरीदा: वुमेंस आईपीएल ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी स्मृति मंधाना को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती थी जिसके लिए एक बड़ी बिडिंग वॉर भी देखने को मिली। स्मृति का बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था, लेकिन एमआई और आरसीबी के बीच हुए बिडिंग वॉर के बाद यह रकम करोड़ो तक पहुंच गई। अंत में आरसीबी ने 3.40 करोड़ में मंधाना को अपनी टीम के साथ जोड़ा।
बता दें कि वुमेंस आईपीएल ऑक्शन में जहां एक तरफ आरसीबी ने स्मृति मंधाना के लिए पैसे पानी की तरह बहाए, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एलिसे पेरी (1.5 करोड़), ऋचा घोष (1.9 करोड़), रेणुका सिंह (1.5 करोड़ रुपये) और सोफी डिवाइन(50 लाख रुपये) जैसे खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को काफी मजबूत किया है। ऐसे में अब आईपीएल के दौरान इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है यह काफी दिलचस्प रहेगा।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
RCB Team: स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एरिन बर्न्, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना , हीथर नाइट, डेन वैन नीकेर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद , मेगन शट , सहाना पवार