साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराकर जब टीम इंडिया विशाखापट्टनम से लौट रही थी, तो एयरपोर्ट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। दोनों दिग्गज एक जैसे डेनिम जैकेट, जींस और प्लेन टी-शर्ट में ट्विनिंग मोड में नजर आए। जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने इसे वायरल करने में देर नहीं लगाई।
भारतीय क्रिकेट के दो बड़े दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मैदान पर ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट पर भी चर्चा बटोरी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद जैसे ही टीम इंडिया विशाखापट्टनम से रवाना हो रही थी, फैंस की नजरें इन दोनों दिग्गजों पर ठहर गईं। वजह थी उनका एक जैसा लुक।
जी हां, फैंस ने देखा कि विराट और रोहित दोनों ब्लू डेनिम जैकेट, जींस और प्लेन टी-शर्ट पहने हुए मैचिंग लुक में नजर आए। कुछ ही मिनटों में इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और कमेंट सेक्शन में फैन्स जमकर रिएक्ट किया।
Rohit Sharma and Virat Kohli with a fan Bro they’re even twinning now pic.twitter.com/hqcJPR7z2r mdash; Rohan (rohann45) December 8, 2025
अब यह दोनों सीनियर खिलाड़ी अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे। फिटनेस और फॉर्म पर उठे सवालों के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर आलोचकों को जवाब दिया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक (121*) और अर्धशतक (73) जड़ते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था। वहीं विराट कोहली ने पिछले चार मैचों में लगातार चार 50+ स्कोर ठोके और साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची (135 रन) व रायपुर (102 रन) वनडे में बैक-टू-बैक सेंचुरी मारकर प्लेयर ऑफ द सीरीज अपने नाम की।