VIDEO : विराट मांग रहे थे नो बॉल, अंपायर और कोहली से भिड़ गए शाकिब

Updated: Wed, Nov 02 2022 16:29 IST
Cricket Image for VIDEO : विराट मांग रहे थे नो बॉल, अंपायर और कोहली से भिड़ गए शाकिब (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 के 35वें मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। इसके बाद भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए एक बार फिर से विराट कोहली हीरो बन कर सामने आए और अंत तक नाबाद रहते हुए उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि, उनकी बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन उनसे भिड़ने के लिए आ गए। दरअसल, हुआ ये कि मैच के 16वें ओवर में हसन महमूद ने दूसरा बाउंसर डाला और विराट ने शॉट खेलने के साथ ही नो बॉल की मांग करना शुरू कर दिया। विराट की नो बॉल की मांग अंपायर्स ने भी मान ली और ओवर की दूसरी बाउंसर के चलते इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया गया।

इसके बाद जैसे ही अंपायर ने नो-बॉल दी तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन विराट और अंपायर की तरफ बहस करने के लिए दौड़े आए। अंपायर ने शाकिब को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने अचानक कोहली से बातचीत करनी शुरू कर दी और हंसी-मज़ाक के इस माहौल के बीच शाकिब ने विराट को गले भी लगा लिया और दोनों खिलाड़ियों के हंसने के चलते ये मामला सुलझ गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Today Live Match Scorecard

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश और भारत के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि जो भी टीम ये मैच हारेगी उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम ये कभी नहीं चाहेगी कि वो अपनी किस्मत का फैसला किसी दूसरी टीम पर छोड़ दें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें