IN PICS: हार के बाद टीम इंडिया ने की इस तरह की मस्ती, जरूर देखें

Updated: Tue, Feb 28 2017 16:49 IST
भारत बनााम ऑस्ट्रेलिया ()

फरवरी 28, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। क्रिकेट फैंस ऐसा अनुमान लगाने लगे कि टीम इंडिया को इस हार के दवाब से उबरने में वक्त लगेगा। लेकिन इन सबके बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिससे क्रिकेट फैंस का अनुमान गलत साबित हो गया। भारतीय बल्लेबाजी की इस कमजोरी को बताकर श्रीधरन श्रीराम ने ऑस्ट्रेलिया की करी थी मदद..

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने पहाड़ों पर खूब मस्ती की।

 

पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया ने पहाड़ों पर खूब मस्ती की। टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोहली ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “हर कोई हमें दुआएं दे रहा है और हमारे लिए मौका है। आगे बढ़ते रहें।” कोहली के इस ट्वीट को आज सुबह तक 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे। वहीं 5000 से अधिक बार उनकी पोस्ट रिट्वीट हो चुकी थी।

 

इतना ही नहीं अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव और रवीद्र जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर ट्रैकिंग की तस्वीरें शेयर की।

रवींद्र जडेजा ने तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर डालते हुए जय हिंद लिखा। वहीं अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव ने वाइफ के साथ ट्रैकिंग का आनंद लिया। VIDEO: क्रिस गेल का पीएसएल 2017 में आया तूफान, कई धाकड़ गेंदबाज इस तूफान में उड़े..

उल्लेखनीय है कि पहला टेस्ट मैच महज तीन दिन में खत्म हो जाने से टीम इंडिया को दो अतिरिक्त दिन आराम करने का मौका मिल गया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तामहिनी घाट पर ट्रैकिंग की। यह पुणे से करीब 80 किमी दूर है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें