टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान के तौर पर कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है ?

Updated: Sun, Jul 17 2016 19:57 IST
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान के तौर पर कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है ? ()

17 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। नई दिल्ली। विराट कोहली एक बार फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय क्रिकेट फैन्स को चकित करने के लिए तैयार है। 21 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटीगुआ में खाला जाएगा।

एक तरफ जहां वनडे और टी- 20 क्रिकेट में कोहली शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में हैं तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में कोहली की बल्लेबाजी चरम सीमा को पार अभी तक नहीं कर पाई है। इस वक्त भारत का यह सुपर स्टार बल्लेबाज आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 की सूची में भी नहीं है। कप्तान कोहली के बदले इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इस समय विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में 14वें नंबर पर हैं। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ही विराट कोहली ने 5 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन इस बार कोहली वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं।  टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे के बाद इस सत्र में भारत में 13 टेस्ट मैच खेलने है। वेस्टइंडीज दौरा विराट के लिए बेहद अहम है। कोहली के नाम अबतक 41 टेस्ट मैचों में कुल 11 शतक जमाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के नाम 5 शतक दर्ज हैं।

आइए जानतें हैं कप्तान के तौर पर कोहली के रिकॉर्ड को-

खिलाफ   मैच   जीत   हार  ड्रा

ऑस्ट्रेलिया  2   0   1   1

बांग्लादेश    1   0    0  1

श्रीलंका       3   2   1   1

साउथ अफ्रीका  4  3   0   1

कोहली ने अबतक कप्तान के तौर पर 10 टेस्ट खेले हैं जिसमें भारत को 5 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करन पड़ा है। 3 टेस्ट मैच ड्रा रहे थे।

कप्तान के तौर पर कोहली का रिकॉर्ड भारत में: 4 टेस्ट, 3 जीत, हार 0, ड्रा 1

घर से बाहर कप्तान के तौर पर कोहली का रिकॉर्ड: 6 टेस्ट, 2 जीत, 2 हार, 2 ड्रा

कप्तान के तौर पर कोहली का बल्लेबाजी रिकॉर्ड:

टेस्ट 10, पारी 17, रन 896, शतक 4, पचासा 2, ओसत 52.71, स्ट्राइक रेट 58.07

*नोट: यह रिकॉर्ड 16 जुलाई 2016 तक का हैं।

PIC- Twitter

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें