VIDEO : विराट ने पूछा- क्या 6 छक्के लगाने के बारे में सोच रहे थे? सूर्या ने ले लिया युवी का नाम

Updated: Thu, Sep 01 2022 15:52 IST
Image Source: Google

हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार जीत का नशा अब भी फैंस के दिलों से उतरा नहीं है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ आखिरी ओवर में चार छक्कों सहित सिर्फ 26 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में एक समय ऐसा भी आया जब लगा कि सूर्या एक ओवर में 6 छक्के भी लगा देंगे। 

बीसीसीआई ने भारत की जीत के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में कोहली ने यादव से आखिरी ओवर में 6 छक्के लगाने का सवाल भी पूछा। कोहली ने पूछ, क्या वो उस अंतिम ओवर में छह छक्के लगाना चाहते थे।

इस सवाल का जवाब देते हुए सूर्या ने कहा, "मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा था (एक ओवर में छह छक्के मारने के लिए) लेकिन चलो युवी पा से आगे नहीं बढ़ते हैं।" ये जवाब देने के बाद सूर्या हंसने लग गए और विराट ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के उस ओवर का जिक्र किया।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने अपनी मानसिकता के बारे में भी बात की। सूर्या के आने से पहले केएल राहुल और कोहली के बीच एक धीमी साझेदारी चल रही थी। लेकिन सूर्या जैसे ही क्रीज़ पर पहुंचे उन्होंने बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए और उसके बाद हांगकांग के खेमे में माहौल और ज़ज्बात दोनों बदल गए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें