VIDEO: विराट कोहली ने जीते करोड़ों दिल, नेशनल एंथम के लिए शुभमन और श्रेयस को लीड करने भेजा

Updated: Mon, Oct 20 2025 12:58 IST
Image Source: Google

रविवार को पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में बेशक विराट कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे लेकिन मैच शुरू होने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए। दरअसल, मैच शुरू होने से पहले जब टीमें नेशनल एंथम के लिए जा रही थीं तो कोहली ने एक अहम कदम उठाते हुए कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम का नेतृत्व करने के लिए कहा।

कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये मुकाबला कई मायनों में खास था, खासकर इसलिए क्योंकि फैंस को लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा को साथ खेलते देखने का मौका मिला। दोनों दिग्गज खिलाड़ी टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उनके नीली जर्सी में वापसी को लेकर भारी उत्साह था।

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और टॉप 4 बल्लेबाज रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली औऱ श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। बारिश के  कारण कई बार मैच रुकने के बाद ओवरों की संख्या घटाकर 26 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। भारतीय टीम ने 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए,लेकिन  डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार लक्ष्य को घटाकर 131 रन कर दिया गया। केएल राहुल ने 31 गेंदों में 38 रन बनाए,जिसमें दो चौके और दो छक्के जड़े। वहीं अक्षर ने 38 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। अंत में नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया  टीम को 10 रन के कुल स्कोर पर ट्रैविस हेड (8) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट (8)भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। मिचेल मार्श ने जोश फिलिप के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। फिलिप ने 29  गेंदों में 37 रन की पारी खेली,  बता कि वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले। वहीं मार्श ने संयम के साथ एक  छोर संभाले रखा और 52 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए,  जिसमें दो चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे मैट रैनशॉ ने 24 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें