कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, 89 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Mon, Aug 16 2021 19:38 IST
Image Source: Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य मिला है। बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड ने 27 रनों की बढ़त हासिल की थी। 

89 साल के भारतीय क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली पहले कप्तान हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में पारी घोषित की है। भारत ने साल 1932 में सीके नायडू की कप्तानी में लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच खेला था। 

भारत ने अब तक लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 19 टेस्ट मैच खले हैं,जो घर से बाहर एक मैदान पर भारतीय टीम द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा मुकाबले हैं। 

भारत पांचवें दिन 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन से आगे खेलने उतरा था। 209 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका लगा, जिसके बाद मोहम्मद शमी (नाबाद 56) औऱ जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) ने आठवें विकेट के लिए 89 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की। यह घर के बाहर भारत के नौंवे औऱ दसवें नंबर के बल्लेबाज द्वारा नौंवे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें