विराट कोहली साल 2017 में 2 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
29 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया।
विराट साल 2017 में 2000 इंटरनेशनल (वनडे, टी20 और टेस्ट) बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 7 रन बनाकर 2 हजार रन का आंकड़ा छुआ। उन्होंने ये रन 58.82 की बेहतरीन औसत से बनाए हैं।
विराट ने इस साल टेस्ट में 449 रन, टी20 इंटरनेशनल में 195 रन और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1356* से ज्यादा रन बना लिए हैं ( अभी पारी जारी है)
साल 2017 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में कोहली के बाद साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला 1988 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर जो रूट (1988 रन), चौथे नंबर पर फाफ डु प्लेसिस (1709 रन) और पांचवें नंबर पर क्विंटन डी कॉक (1610 रन) हैं।
(नोट: ये आंकड़े 29 अक्टूबर 2017, दोपहर 2.30 बजे तक के हैं)