विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भी बनाया रिकॉर्ड, 75 मिलियन फॉलोअर्स छूने वाले एशिया के पहले सेलिब्रिटी बने

Updated: Wed, Aug 26 2020 14:02 IST
Twitter

भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं बल्कि उसके बाहर भी कीर्तिमान बनाने में माहिर है। चाहे फिर वह कमाई के मामले मे हो या फिर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में।  

कोहली अब इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन फॉलोअर्स पार करने वाले एशिया के पहले सेलिब्रिटी बन गए है। कोहली के बाद इस लिस्ट में भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा है जिनके इंस्टाग्राम पर 56 मिलियन फॉलोअर्स है। दीपिका पादुकोण 52 मिलियन फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में कोहली दुनियां भर में 29वें स्थान पर है तथा खेल के हस्तियों में वो चौथे स्थान पर है। खेल के मामले में दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 238 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पहले, 164 मिलियन फॉलोअर्स के साथ लियोनेल मेसी दूसरे तथा 141 मिलियन फॉलोअर्स के साथ नेमार तीसरे स्थान पर काबिज है।

वर्ल्ड में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स के मामले में स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ही मौजूद है। दूसरे स्थान पर एरियाना ग्रांडे(195 मिलियन) तथा तीसरे पर हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ड्वेन जॉनसन(191 मिलियन) मौजूद है।

कोहली अब अगले महीने होने वाले आईपीएल में मैदान पर नजर आएंगे। वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभालेंगे जिसमें एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच तथा डेल स्टेन जैसे कई स्टार खिलाड़ी मौजूद है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें