कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड,12000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

Updated: Sun, Mar 14 2021 22:31 IST
Virat Kohli, Image Source: Google

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (14 मार्च) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतकीय पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने कर लिया। कोहली ने अपनी पारी का 17 रन बनाते हुए बतौर कप्तान 12000 इंटरनेशनल रन बनाने भारत के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए।

कोहली के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 12000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका की ग्रीम स्मिथ ने ही किया है। 

पोटिंग ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 15440 रन और वहीं स्मिथ ने 14878 रन बनाए। कोहली ने यह मुकाम सिर्फ 226 पारियों में हासिल किया है, जो पोटिंग और स्मिथ के मुकाबले सबसे तेज है। 

बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने 2007 से 2018 के बीच भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 11207 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें