विराट कोहली ने तोड़ा यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का महारिकॉर्ड, बिना आउट हुए ठोके 144 रन

Updated: Thu, Oct 27 2022 15:44 IST
Image Source: AFP

विराट कोहली (Virat Kohli vs Netherlands) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़कर कुछ खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी के मैदान पर सुपर 12 राउंड मुकाबले में कोहली ने 44 गेंदों में तीन चौकों और दो छ्क्कों की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेली।  

तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

इस अर्धशतकीय पारी के साथ कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 21 पारियों में 89.90 की औसत से 989 रन हो गए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। 

इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 965 रन दर्ज हैं। 1016 रन के साथ महेला जयवर्धने इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यह कोहली का सातवां अर्धशतक है। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने देश में 7 टी-20 इंटनरेशनल अर्धशतक जड़े हैं। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

बता दें कि कोहली अभी तक इस वर्ल्ड कप में बिना आउट हुए 2 मैच में 144 रन बना चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए मैच में कोहली ने विजयी अर्धशतक जड़ा था। कोहली ने 53 गेंदों में छह चौकों औऱ चार छ्क्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें