विराट कोहली ने बनाया गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
18 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
कोहली ने 62 गेंदों में सात चौकों तथा चार छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान कोहली ने आरसीबी के लिए टी20 क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट इतिहास के अकेले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसमें एक टीम के लिए 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
बता दें कि कोहली ने आईपीएल के अलावा चैंपियंस लीग में भी आरसीबी के लिए रन बनाए हैं।
साथ ही वह आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली (4619 रन) इस मामले में सुरेश रैना (4558) को पछाड़कर इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।