विराट कोहली ने 1 रन बनाते ही रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Fri, May 13 2022 22:57 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार (13 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेली। कागिसो रबाडा द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर में कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन अपनी इस पारी में उन्होंने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

आईपीएल में 6500 रन

हरप्रीत बराड़ द्वारा डाले गए पारी की पहली गेंद पर कोहली ने दौड़कर एक रन लिया और आईपीएल में अपने 6500 रन पूरे कर लिए। इस टूर्नामेंट में कोहली इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली के बाद शिखर धवन (6186 रन) हैं। तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर (5876 रन) और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा (5829 रन ) हैं।रे कर लिए 

10500 रन बनाने वाले पहले भारतीय

अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अपने 10500 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। कोहली के बाद रोहित ने भारत के लिए रोहित ने 10113 रन बनाए हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि यह सीजन कोहली के लिए काफी निराशाजनक रहा है। 13 पारियों में 19.67 की औसत से 236 रन बनाए हैं।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें