विराट कोहली VS स्टीव स्मिथ, कौन है दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज, माइकल वॉन ने दिया ये जवाब

Updated: Mon, Jan 20 2020 18:53 IST
Twitter

लंदन, 20 जनवरी| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस समय सभी प्रारूपों में बेस्ट बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और विराट कोहली में से कौन बेहतर है इस बहस को तब एक बार फिर हवा मिली जब सोशल मीडिया पर एक शख्स ने स्मिथ द्वारा भारत के खिलाफ खेली गई 131 रनों की पारी के बाद उन्हें कोहली से बेहतर बताया था।

इस प्रशंसक के ट्वीट करते हुए लिखा था, "स्मिथ सभी प्रारूपों में बेस्ट।"

वॉन ने इसके जवाब में लिखा, "मैं आपसे सहमत नहीं हूं। विराट सभी प्रारूपों में बेस्ट हैं।"

भारत ने बेंगलुरू में खेले गए आखिरी और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मात सात विकेट से मात दे तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

स्मिथ के शतक के बूते ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने रोहित शर्मा के शानदार 119 और कोहली के 89 रनों के बूते आसानी से हासिल कर लिया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें