बेटी की फोटो हुई लीक, तो विराट-अनुष्का ने फिर तोड़ी चुप्पी

Updated: Mon, Jan 24 2022 12:54 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस दौरान कई न्यूज़ चैनल्स वामिका की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने शुरू कर दिए थे। 

वामिका की तस्वीरें वायरल होने के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने एक बार फिर से एक बयान दिया है। अनुष्का और विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि कैमरा उन पर और वामिका पर था।

इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, “नमस्कार दोस्तों! हमें पता चला है कि हमारी बेटी की तस्वीरें कल स्टेडियम में ली गईं और उसके बाद व्यापक रूप से साझा की गईं। हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हमें नहीं पता था कि कैमरा हम पर था। मामले पर हमारा रुख और अनुरोध बिल्कुल पहले जैसा ही है। अगर वामिका की तस्वीरों को प्रकाशित नहीं किया जाता है तो हम सराहना करेंगे।" 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

विराट ने भी इसी इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने अकाउंट से शेयर किया है। वहीं, फैंस भी अनुष्का और विराट के इस स्टैंड पर उनका साथ दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो को ना शेयर करने की बात शुरू हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें