विराट कोहली ने तूफानी पारी में बनाया SIX का अनोखा रिकॉर्ड, एमएस धोनी और क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

Updated: Fri, Mar 29 2024 22:51 IST
Virat Kohli Breaks Chris Gayle's all-time IPL record leaves behind MS Dhoni (Image Source: Google)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli IPL Six) ने शुक्रवार (29 मार्च) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। कोहली ने इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 59 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड्स बना दिए।

 

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम कर लिया। वह आरसीबी के लिए 232 पारियों में 241 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए ही 84 पारियों में 239 छक्के जड़े थे। 144 पारी में 238 छक्के के साथ एबी डी विलियर्स तीसरे स्थान पर हैं औऱ उन्होंने भी यह कारनामा आरसीबी के लिए खेलते हुए ही किया था।

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली चौथे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 239 छक्के दर्ज हैं। अब क्रिस गेल, रोहित शर्मा औऱ एबी डी विलियर्स ही उनसे आगे हैं। 

शिखर धवन को पछाड़ा

आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन (907) को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के अब केकेआर के खिलाफ 944 रन हो गए हैं। उनसे आगे अब डेविड वॉर्नर (1075) औऱ रोहित श्रमा (1040) ही उनसे आगे हैं। 

Also Read: Live Score

बता दें कि मौजूदा सीजन में चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद कोहली ने धमाकेदार वापसी की। 3 पारियों में वह 90.50 की औसत और 141.41 की स्ट्राईक रेट से 181 रन बना चुके हैं और फिलहाल ऑरेंज कैप पर उनका कब्जा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें