विराट कोहली ने तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड, भारत के लिए ICC टूर्नामेंट फाइनल में बनाए सबसे ज्यादा रन

Updated: Sat, Jun 19 2021 19:57 IST
Cricket Image for विराट कोहली ने तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड, भारत के लिए ICC टूर्नामेंट फाइनल में ब (Image Source: Twitter)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी पारी में 12वां रन बनाते ही कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। ॉ

कोहली ने इससे पहले चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले थे। जिसमें उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में 35 रन, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में 43 रन, 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में 77 रन और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में 5 रन की पारी खेली थी।

इस मामले में कोहली ने पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा। गंभीर ने  भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 172 रन बनाए थे। गंभीर ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप औऱ 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से टॉस स्कोरर रहे थे। गंभीर ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 75 रन और 2011 वर्ल्ड कप में 97 रनों की पारी खेली थी। 

तोड़ा जैक कैलिस का रिकॉर्ड

कोहली टेस्ट पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 111 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ा। कैलिस और मिंयादाद ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 6000 रन पूरे करने के लिए 113 पारियां खेली थी। 

109 पारियों के सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें