इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए नया कीर्तिमान अपने नाम किया। इस पारी के साथ कोहली वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा बार ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, कोहली की इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद भारत को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारियों की बदौलत 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मिचेल ने 137 रन, जबकि फिलिप्स ने 106 रन की शानदार पारी खेली।
338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती झटकों से टीम दबाव में आ गई। ऐसे मुश्किल हालात में विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी (53) के साथ पांचवे विकेट के लिए 88 रन की अहम साझेदारी कर भारत की उम्मीदें जिंदा रखीं।
विराट कोहली ने 108 गेंदों में 124 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छ्क्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना सातवां शतक पूरा किया और रिकी पोंटिंग (6 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली अब वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
- विराट कोहली (भारत) – 7 शतक (36 मैच)
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 6 शतक (51 मैच)
- वीरेंद्र सहवाग (भारत) – 6 शतक (23 मैच)
- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 5 शतक (42 मैच)
- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 5 शतक (47 मैच)
इतना ही नहीं, तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अब विराट कोहली के नाम हो गया है। कोहली तीनों फॉर्मेट को मिलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 10 शतक ठोक चुके हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
(टेस्ट + वनडे + टी20):
- विराट कोहली (भारत) – 10 शतक (60 मैच)
- जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 9 शतक (67 मैच)
- जो रूट (इंग्लैंड) – 9 शतक (53 मैच)
- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 9 शतक (66 मैच)
- राहुल द्रविड़ (भारत) – 8 शतक (46 मैच)
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, विराट कोहली ने नितीश कुमार रेड्डी के बाद हर्षित राणा के साथ भी सातवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया। हर्षित राणा ने 43 गेंदों में 52 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी टूटते ही मैच न्यूजीलैंड की पकड़ में चला गया और भारतीय टीम लक्ष्य से 41 रन पीछे रह गई।